Big News: छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट कार्पाेरेशन (CSIDC) के नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने 16 अप्रैल को रायपुर के तेलीबांधा स्थित उद्योग भवन में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में सीएसआईडीसी प्रदेश में औद्योगिक वातावरण के निर्माण में बेहतर कार्य करेगा। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वर्तमान में 4.50 लाख करोड़ रूपए का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। राज्य में खनिज, बिजली और पानी की पर्याप्त उपलब्धता से उद्योगों को फलने-फूलने का अवसर मिलेगा। सीएम साय ने कहा कि 445 करोड़ रूपए की लागत से 4 स्मार्ट औद्योगिक पार्क (Smart Industrial Parks) की स्थापना की जाएगी। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग सांसद विजय बघेल, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव, विधायकगण मोतीलाल साहू, राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा व डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, रायपुर महापौर मीनल चौबे, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, उद्योग सचिव रजत कुमार, सीएसआईडीसी (Chhattisgarh State Industrial Development Corporation) के प्रबंध संचालक विश्वेश कुमार, छत्तीसगढ़ स्टील रि-रोलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी व सचिव बांकेबिहारी अग्रवाल, छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन मैन्युफेक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार मंडल सहित निगम-मंडल-बोर्ड के अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00ये चार अद्धोगिक पार्क इस्थापना की घोसना करते हुए बड़ा हर सोरा है इसमें तो एक है
00:09Electronic Manufacturing Cluster EMC 2.0 ये आपके रादनाम गाउं के पटेवा ग्राम में तसिल घुमका में लगेगा
00:23कुल 322 एकड में इसकी इस्थापना होगी और 350 करोड इसका लागत होगा
00:31उसी तरह से दूसरा Space Manufacturing Cluster SMC अंत्रिज विभाग भारत सरकार की ये उजना के अंतरगत ये ग्राम बीजे तला तसिल घुमका जिला रादनांगाउं में ही
00:47में ही इसका इस्थापना होगा 50 एकड में और 25 करोड रुप्य इसकी लागत होगी
00:54उसी तरह से तीसरा Rediment Garment Park ये नया रायपूर अटल नंगर में इसकी इस्थापना होगी
01:04कुल 20 एकड में 30 करोड रुप्य के लागत से इसकी इस्थापना होगी
01:08और फरनीचर कलस्टर ये नया रायपूर में ही अटल नंगर में
01:13ये 30 एकड में 40 करोड रुप्य के लागत से तो ये 4 अध्योगिक पार की इस्थापना
01:21और कुल 445 करोड रुप्य का आज ये गोसना करते हुए मुझे बड़ा गरो हो रहा है