प्रतापपुर से सपा के टिकट पर उतरीं विजमा यादव की पूरी कहानी, क्या फिर दोहराएंगी इतिहास ?

  • 2 years ago
विजमा यादव, छठी बार राजनीति के मैदान में किस्मत आजमाने उतर रही हैं. तीन चुनाव अब तक वो जीत चुकी हैं और दो बार उन्होंने हार का सामना किया है. आज विजमा यादव भले ही राजनीति के मंझी हुई खिलाड़ी कहलाती हों लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब विजमा की जिंदगी और सियासत का जमीन आसमान का फासला था.

Recommended