पहले रोटी खानी चाहिए या चावल, एकसाथ रोटी चावल खाने से Body पर Effect WATCH VIDEO | Boldsky

  • 3 years ago
आपने खाना खाते वक्त Roti And Rice In One Meal अक्सर लोगों को रोटी और चावल एक साथ थाली में रखते हैं। कई लोगों का मानना है कि रोटी पहले खाता है तो कोई चावल। इसको लेकर अपनी अपनी सोच है। लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो इन दोनों का साथ में सेवन करने से पेट में ग्लाइसेमिक इंडेक्स ज्यादा हो जाता है। जिससे कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होने से स्टार्च का अवशोषण अधिक होने लगता है। आइए जानते हैं एक साथ रोटी और चावल खाना कितना सही? लोगों का ऐसा मानना है कि पहले चावल खाने से पेट जल्दी भर जाता है। लेकिन भूख भी जल्दी लग आती है। जबकि अगर पहले रोटी खाई जाए तो भूख जल्दी नहीं लगती है। हम ज्यादा देर तक बिना भोजन खाए रह सकते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए अपनी खाने की आदत बदलनी चाहिए। बाकी आपको अपने शरीर के हिसाबस से भोजन ​करना चाहिए। अगर आप दोनों अनाज यानि रोटी और चावल को एक साथ सेवन करते हैं तो यह आपके शरीर में आसानी से पच नहीं आता है। पेट में सूजन जैसी समस्या पैदा होने लगती है।

#PehleRotiKhaniChahiyeYaChawal

Recommended