T20 WC 2021: Virat Kohli new statue unveiled at madame tussade musiam dubai| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


T20 World Cup 2021 has started and more than one match is being seen in the initial days itself, Team India is considered to be the strongest contender for T20 World Cup this time, and the team combination is also very strong this year. It is seen that under the leadership of Virat Kohli, Team India will be desperate to win the title this time, meanwhile a wax effigy of Indian captain Virat Kohli has been installed in Dubai's Madame Tussauds Museum, in this effigy Virat Team India's jersey. Before this, an effigy of Virat was installed at Madame Tussauds Museum in Delhi in 2018.



टी20 विश्व कप 2021 का आगाज हो चुका है और शुरुआती दिनों में ही एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं, टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्ड कप की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है, और टीम का संयोजन भी इस साल बेहद दमदार नजर आ रहा है, विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया इस बार खिताब अपने नाम करने को बेताब होगी, इस बीच दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में भारतीय कप्तान विराट कोहली का मोम का पुतला लगाया गया है, इस पुतले में विराट टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं, इससे पहले साल 2018 में दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट का पुतला लगाया गया था।

#T20WC2021 #ViratKohli #MadameTussauds