Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 9/15/2021
दिमाग (Brain) की किसी भी प्रॉब्लम का डायरेक्ट कनेक्शन पूरी बॉडी से होता है. ऐसे तो दिमाग से जुड़ी अनगिनत प्रॉबल्म्स होती है. उनमें से ही एक प्रॉब्लम ब्रेन हैमरेज (Brain hemorrhage) है. ब्रेन हैमरेज किसी की उम्र पर डिपेंड नहीं करता. ये किसी भी उम्र के इंसान को हो सकता है. आज कल हाइपरटेंशन (hypertension) और स्मोकिंग (smoikng) की वजह से ब्रेन हैमरेज के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. लेकिन ज्यादातर लोग अब भी इसकी सीरियसनेस से अनजान हैं. 
 
#BrainHemorrhage #HemorrhageSymptoms #HemorrhageTreatment #NewsNationTV

Recommended