चौकी राजघाट के दरोगा अजय वीर पर लगा आरोप

  • 3 years ago
चौकी राजघाट के दरोगा अजय वीर पर लगा आरोप बीती रात कोतवाली के मो० मानूज़ई में सन्तोष पुत्र किशोरी के मकान में छज्जा निकालने को लेकर दो तीन महिने से विवाद चलता चला आ रहा जिसमें चौकी राजघाट के दरोगा अजय वीर ने दोनों का शांन्ति भंग में चालान भी किया। लेकिन दुसरे पद के अशफ़ाक .पप्पू वह अल्ताफ़ आदि ने दरोगा की मिली भगत से बीती रात फिर लिन्टर डलवाना चालू कर दिया जिसपर चमन ने जाकर दरोगा से शिकायत की। लेकिन दरोगा ने कहा अभी बन्द करवाता हूं और दरोगा अजय वीर ने दुसरी पार्टी को बुलाया और उसके बाद भी नहीं गये निर्माण बन्द कराने जब पीड़ित ने रोकना चाहा निर्माण, तो उसपर निर्माण करता ने घर में घुसकर महिलाओं से मार पीट की।