Bishan Singh Bedi threat to take legal action against DDCA, Here's Why | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Spin legend Bishan Singh Bedi has threatened to take legal action against the DDCA if his name is not removed from a spectators’ stand at the Feroz Shah Kotla ground with immediate effect. On Wednesday, Bedi had shot a letter to the Delhi and District Cricket Association, lambasting it for installing a statue of its late former President Arun Jaitley at the Kotla.

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ यानी डीडीसीए के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है, जी हां पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने डीडीसीए से कहा है की तत्काल प्रभाव से उनका नाम फिरोज शाह कोटला मैदान में दर्शकों के स्टैंड से हटाया जाए। बुधवार को बेदी ने DDCA को एक पत्र लिखा था, जिसमें कोटला में दिवंगत पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली की प्रतिमा स्थापित करने के लिए संघ को लताड़ लगाई थी।

#BishanSinghBedi #DDCA #FirozShahKotla

Recommended