Mission Shakti की ब्रांड एंबेसेडर चुनी गईं ट्रक चालक की बेटी Anita | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Yogi government has got the brand ambassador of Mission Shakti. The state government has chosen Anita, the truck driver's daughter and UP police constable as brand ambassador. The state government has given this title by giving preference to women policemen posted in 75 districts of the state. His picture has been installed in every corner of the state in hoardings for mission power.

योगी सरकार को मिशन शक्ति की ब्रांड एंबेसेडर मिल गई है। प्रदेश सरकार ने ट्रक चालक की बेटी और यूपी पुलिस की सिपाही अनीता को ब्रांड एंबेसडर चुन लिया है। उन्हें प्रदेश के 75 जिलों में तैनात महिला पुलिसकर्मियों में वरीयता देते हुए प्रदेश सरकार ने यह उपाधि दी है। मिशन शक्ति के लिए होर्डिंग में उनकी तस्वीर प्रदेश के हर कोने में लगाई गई है।

#MissionShakti #UpGovernment #UpPolice

Recommended