मध्य प्रदेश में आने वाले समय में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत तेज होती दिखाई दे रही है। इंदौर की सांवेर सीट पर भी उपचुनाव होने हैं। जहां बीजेपी कलश यात्रा निकाल कर अपनी ताकत का अहसास करा रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी जवाबी हमले की तैयारी में दिख रही है। इसी कड़ी में 13 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांवेर का दौरा करने आ रहे है तो कमलनाथ की इस यात्रा के साथ ही कांग्रेस सांवेर सीट से अपना चुनावी शंखनाद कर देगी। दरअसल बीजेपी की भीड़ भाड़ भरी कलश यात्रा को जवाब देने के लिए कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जरिए यहां मैदान में उतरकर अपनी तरफ से चुनावी शंखनाद करेगी। 13 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांवेर पहुंचकर बीजेपी को कांग्रेस की ताकत का एहसास करवाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की इस चुनावी यात्रा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी मैदान संभाल लिया है।
Category
🗞
News