Unlock 2.0 की आज से शुरुआत, जानिए देश में क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Unlock 2.0 has started from today amid the increasing speed of Corona virus cases in the country. The Central Government has issued necessary guidelines for this. People have been appealed to follow these guidelines strictly. Unlock 2.0 will run from July 1 to July 31. Explain that there was a relaxation in a lot of activities in Unlock 1, after which the discount limit has been increased in Unlock 2.0. However, restrictions are still continued on some things including international flights, metro.

देश में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती रफ्तार के बीच आज से अनलॉक 2.0 की शुरुआत हो चुकी है. केद्र सरकार ने इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. लोगों को इन गाइडलाइंस को सख्ती से पालन करने की अपील की गई है। अनलॉक 2.0 एक जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चलेगा. बता दें कि अनलॉक 1 में काफी गतिविधियों में छूट मिली थी, जिसके बाद अब अनलॉक 2.0 में छूट की सीमा को बढ़ाया गया है. हालांकि इंटरनेशनल फ्लाइट, मेट्रो समेत कुछ चीजों पर अभी भी प्रतिबंध जारी रखा है.

#Unlock2 #Lockdown #Coronavirus

Recommended