Gujarat: Explosion in chemical factory in Bharuch's Dahej, five people die. Five people have died in a blast at a chemical factory in the Dahej Special Economic Zone of Bharuch district of Gujarat. At least 32 people were also injured in the incident. As of now, the real reason for the blast is not known. However, officials say there was a fire in the storage area of Yashasvi Rasayana Private Limited around 12 noon.
गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्पेशल इकनॉमिक जोन में मौजूद एक केमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना में कम से कम 32 लोग घायल भी हुए हैं। फिलहाल धमाके की असली वजह नहीं पता चल पाई है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि यशस्वी रसायन प्राइवेट लिमिटेड के स्टोरेज एरिया में दोपहर 12 बजे के आसपास आग लगी थी।
#Gujarat #Blast #Dahej
गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्पेशल इकनॉमिक जोन में मौजूद एक केमिकल फैक्ट्री में हुए धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना में कम से कम 32 लोग घायल भी हुए हैं। फिलहाल धमाके की असली वजह नहीं पता चल पाई है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि यशस्वी रसायन प्राइवेट लिमिटेड के स्टोरेज एरिया में दोपहर 12 बजे के आसपास आग लगी थी।
#Gujarat #Blast #Dahej
Category
🗞
News