नीमच दुदरसी - कोरोना वायरस संक्रमित महामारी को देखते हुए ग्राम पंचायत दुदरसी ने आज 17 मई को दुसरी बार सैनेटाईजर दवा का छिड़काव कराया गया है । शुरुआत गांव खेड़ा दारू से प्रात 10 बजे की गई तत्पश्चात गांव भगवान पुरा दुदरसी व अमावली महल में सैनेटाईजर दवा का छिड़काव किया गया है। ज्ञात रहे लाक डाउन 2 जब लगा था जब भी ग्राम पंचायत ने लोगो को इस संक्रमित बीमारी से बचाव के लिए सैनेटाईजर दवा का छिड़काव किया गया था और आज भी जन स्वास्थ्य की रक्षा के उद्देश्य से दूसरी बार दवा का छिड़काव करवाया गया है। सरपंच प्रतिनिधि जगदीश धाकड़ सचिव नंदकिशोर पाटीदार व पटवारी दिनेश कुमार चौरड़िया के संयुक्त प्रयास से इस कार्य को अमलीजामा पहनाया गया है ।जब से कोरोना वायरस संक्रमित बीमारी ने देश में दस्तक दी है तब से लेकर आज तक ये तीनों सरपंच प्रतिनिधि सचिव व पटवारी ने इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जैसे मास्क वितरण करना लोगों को सौशल डिस्टेंडिंगका पालन करवाना साबुन से हाथ धोना हाथों को हैंड सैनेटाईजर लगाना और निरंतर अपने क्षेत्र में गश्त कर निगरानी रखना। इन्होंने वास्तव में एक कोरोना महा योध्दाओं की महती भूमिका निभाई है। इन्होंने दिहाड़ी मजदूरों को राशन वितरण भी किया उनके खाने की व्यवस्था भी की और उनके गांव भेजने की बसों की व्यवस्था भी तहसीलदार श्री अजय हिंगे के नैतृत्व में की |
Category
🗞
News