• 4 years ago
शामली की कोतवाली कैराना पंद्रह दिन पूर्व भट्टे से मज़दूरी कर वापिस लौट रहे परिवार को अज्ञात ईको गाड़ी ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था, जिसमें पीड़ितों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी,लेकिन कार्यवाही न होने से परिवारजन मायूस हैं। कैराना देहात की हसन कालोनी निवासी इस्लाम पुत्र घसीटू ने बताया की मेरी पत्नी खुर्शीदा ओ गुलशन नामक पुत्र भट्टे पर मज़दूरी कर वापिस लौट रहे थे कि इसी दौरान बाईपास पर पहुंचते ही ईको गाड़ी चालक ने उन्हों टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे,जिन्हें राहगीरों के सहयोग से सीएचसी कैराना पर भर्ती कराया गया था। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने ईको गाड़ी को भी हिरासत में ले लिया था, बावजूद इसके अभी तक चालक गिरफ्तार नहीँ हो सका है। पीड़ित परिवार ने आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।

Category

🗞
News

Recommended