शामली में हो रही रुक रुक कर बारिश से जीवन हुआ अस्त व्यस्त । शनिवार सुबह से ही बार-बार हो रही बारिश एवं दोपहर बाद तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से सब्जी व गेहूं की फसलों को नुकसान होने की संभावना है। शनिवार सुबह से ही कैराना क्षेत्र में मौसम खराब चल रहा है जिस कारण रुक रुक कर बारिश हो रही है । वहीं दोपहर बाद करीब 3:30 बजे तेज बारिश के साथ हल्की ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से जहां सब्जी व सरसों की फसल को ज्यादा नुकसान हो सकता है, वहीं बार-बार हो रही बरसात से अब इसका असर गेहूं की फसल पर भी साफ दिखने लगा है। गेहूं की फसल में बरसाती पानी जमा हो जाने से पत्ते पीले पड सकते हैं, जिससे फसल की पैदावार कम होने की आशंका से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं।
Category
🗞
News