Sachin Tendulkar wins Laureus Sporting Moment Award for 2011 World Cup triumph | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Sachin Tendulkar being lifted on the shoulders of his teammates after their World Cup triumph at home in 2011 was voted the Laureus best sporting moment in the last 20 years. With the backing of Indian cricket fans, Tendulkar got the maximum number of votes to emerge winner on on Monday. Tendulkar, competing in his sixth and last World Cup, finally realised his long-term dream when skipper Mahendra Singh Dhoni smacked Sri Lankan pacer Nuwan Kulasekara out of the park for a winning six.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रिटायर होने के बाद भी एक और रिकॉर्ड बनाया है...सचिन तेंदुलकर ने लॉरेस 20 स्पोर्टिंग मोमेंट 2000-2020 का पुरस्कार जीत लिया है...बर्लिन में आयोजित लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर के नाम का ऐलान किया गया...बता दें कि सचिन तेंदुलकर का नाम बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट केटेगरी में नामित था...जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचने पर सचिन तेंदुलकर ने अपने इस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर जानकारी दी थी...महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित 20 दावेदार 2000 से 2020 तक के सर्वश्रेष्ठ लॉरेस खेल लम्हे की दौड़ में शामिल थे...भारत की 2011 विश्व कप में जीत के संदर्भ में तेंदुलकर से जुड़े लम्हे को 'कैरीड आन द शोल्डर्स आफ ए नेशन' शीर्षक दिया गया है...

#SachinTendulkar #Laureus20Award #WorldCup2011

Recommended