PM मोदी दूसरी बार सऊदी अरब पहुंचे लेकिन व्यापार में फायदा नहीं हुआ

  • 5 years ago
सऊदी अरब के लिए पांच साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह दूसरी यात्रा है लेकिन इन यात्राओं का भारत-सऊदी अरब के व्यापार पर कोई लाभकारी असर नहीं पड़ा है. 2015 से तीन साल लगातार व्यापार कम होता रहा और पिछले साल इसमें वृद्धि हुई लेकिन अभी भी यह 2014 के स्तर पर नहीं पहुंच पाया है. साल 2014 में भारत का सऊदी अरब को निर्यात 13 अरब डॉलर के क़रीब था जो अब छह अरब डॉलर से भी कम है.

Recommended