VIDEO : जब खंडहर से निकलीं मोटरसाइकिलें, देखने वाले रह गए दंग, पुलिस भी हैरान

  • 5 years ago
bike-theft-gang-busted-in-neem-ka-thana-sikar

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के सदर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। सदर थाना अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि पुलिस ने गणेश्वर-भूदोली के बीच एक सार्वजनिक खंडहर से चोरी की 13 बाइक व दो स्कूटी बरामद की है। गिरोह का सरगना न्यौराणा निवासी मुनेश कुमावत फरार हो गया। एक नाबालिग को निरुद्ध करने के साथ पुलिस ने एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में बाइक चोरी की 22 वारदातों का खुलासा हुआ है। नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया है। बाइक चोरी में गिरफ्तार नानगवास निवासी सुनील पुत्र गोकुल गुर्जर से पुलिस पूछताछ कर रही है। तीनों आरोपी रात के समय बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

Recommended