• 6 years ago
Even After Hitting two centuries in England Tour, Hitman Rohit sharma Failed to make in Indian Test Squad Against England. It was Shock and Disappointing News for All Cricket Fans. As Rohit sharma was in Good Form despite he failed to score in last Two ODI's Against Host English Team. Here is the Possible Reasons Why Rohit sharma is not Chosen for Test Team.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया। रोहित शर्मा ने इस वर्ष भारत के लिए सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें उनकी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही थी। तो क्या सिर्फ उन्हें इन दोनों टेस्ट मैचों में किए गए प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम से बाहर किया गया या और भी कोई वजह है। आपको बता दें, रोहित शर्मा ने इस वर्ष अब तक भारत के लिए सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी चार पारियों में उन्होंने 19.50 की औसत से सिर्फ 78 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में मौका नहीं दिया गया।

Category

🥇
Sports

Recommended