पीएम मोदी से शादी करने के लिए भूख हड़ताल पर बैठी ,जयपुर की महिला , दहेज में 2 करो_HD

  • 7 years ago
पीएम मोदी से शादी करने के लिए भूख हड़ताल पर बैठी ,जयपुर की महिला , दहेज में 2 करोड़ देने को है तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाखों-करोड़ों फैन्स और समर्थक हैं यह बात तो हर कोई जानता है लेकिन कोई है जो उन्हें अपने पति के रूप में पाना चाहती है। इतना ही नहीं राजस्थान की यह महिला अपनी जिद को लेकर पिछले एक महीने से धरने पर बैठी है। उसका कहना है कि यह धरना तब तक चलेगा जब तक पीएम खुद उससे मिलने नहीं आते।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रही इस महिला की पहचान ओम शांति शर्मा के रूप में हुई है और यह आठ सितंबर से धरने पर बैठी हैं। जयपुर की रहने वाली यह चालीस वर्षीय महिला पूरे होशोहवास में कहती हैं कि वह पीएम मोदी का साथ चाहती हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह महिला सिर्फ पीएम की सेवा करना चाहती है क्योंकि उन अकेले पर काम का बहुत दबाव है। महिला ने कहा, 'मुझे पता है कि लोग मुझे उनसे नहीं मिलने देंगे, लेकिन मुझे यह भी पता है कि उन्हें मदद की जरूरत है। वह मेरी ही तरह अकेले हैं।'

प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ने की बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने आगे कहा, 'जो भी यह सुनेगा, मुझपर हंसेगा। मैं सबसे बताना चाहता हूं कि मैं उनसे सिर्फ इसलिए शादी नहीं करना चाहती क्योंकि मेरे पास उनके लिए कुछ खास है, वजह यह भी है कि मैं उनका सम्मान करती हूं। हमारी संस्कृति में बचपन से बड़ों का सम्मान करना और उनकी मदद करना सिखाया जाता है। मैं भी उनकी मदद करना चाहती हूं।'

अगर आपको लग रहा हो कि यह महिला गरीब होगी तो आपको बता दें, इस महिला का दावा है कि राजस्थान में उसके पास ढेर सारी जमीन, पैसा और संपत्ति है। महिला ने बताया, 'मेरे पास जयपुर में ढेर सारी जमीन है। मैंने उसमें से कुछ बेचकर मोदीजी के लिए गिफ्ट्स खरीदने का मन बनाया है।'

बता दें, धरने के दौरान यह महिला पब्लिक टॉइलट का इस्तेमाल कर रही है और लंगर में खाना खा रही है।