IAS officer Ashok Khemka transferred by Haryana government yet again. Khemka has been appointed as the Chief Secretary in the Sport & Youth Affairs department.The 1991 batch IAS officer was on Sunday again transferred by the Manohar Lal Khattar-led BJP government in Haryana. Khemka expressed his pain on microblogging website Twitter saying, “So much work planned. News of another transfer. Crash landing again. Vested interests win. Déjà vu. But this is temporary. Will continue with renewed vigour and energy.” Watch this video for more details.
हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका एक बार फिर से तबादला हो गया. आपको बता दें की यह उनका 51वां ट्रांसफर है. खेमका को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग से हटाकर खेल और युवा मामले विभाग का प्रिंसिपल सेकेट्ररी बनाया गया है| आपको बता दें की 26 साल के करियर में IAS अफसर अशोक खेमका का 51 ट्रांसफरकिया गया हैं .ट्रांसफर की खबर मिलने के बाद अशोक खेमका ने कहा कि अब तो उनको लगता है कि जैसे भेजा फ्राई हो गया है. उन्होंने ट्वीट भी किया, ''उनका यह ट्रांसफर एक क्रैश लैंडिंग के समान है क्योंकि उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में काफी कुछ प्लानिंग कर रखी थी कि अचानक तबादले की खबर आ गई''. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो
हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका एक बार फिर से तबादला हो गया. आपको बता दें की यह उनका 51वां ट्रांसफर है. खेमका को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग से हटाकर खेल और युवा मामले विभाग का प्रिंसिपल सेकेट्ररी बनाया गया है| आपको बता दें की 26 साल के करियर में IAS अफसर अशोक खेमका का 51 ट्रांसफरकिया गया हैं .ट्रांसफर की खबर मिलने के बाद अशोक खेमका ने कहा कि अब तो उनको लगता है कि जैसे भेजा फ्राई हो गया है. उन्होंने ट्वीट भी किया, ''उनका यह ट्रांसफर एक क्रैश लैंडिंग के समान है क्योंकि उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में काफी कुछ प्लानिंग कर रखी थी कि अचानक तबादले की खबर आ गई''. पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो
Category
🗞
News