Election Commission will announce the dates of Gujarat elections at 1 a.m. today. As soon as the dates are announced, the electoral frustration of Gujarat will be even faster. Since the politics of Gujarat in the last few days, the country's eyes are on this election. In Gujarat and Himachal Pradesh, the victory of the BJP in the Assembly elections in the year-end is almost certain. The announcement of the re-capitalization of the PSU banks of the government has made tremendous enthusiasm in the market. Nifty has managed to get past 10300 for the first time, while the Sensex has crossed 33,000 for the first time.
वनइंडिया हिंदी चैनल में हम आपके लिए लेकर आए आए है आज की बड़ी ख़बरें: चुनाव आयोग आज दोपहर 1 बजे गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान करेगा. तारीखों का एलान होते ही गुजरात का चुनावी घमासान और भी तेज हो जाएगा. पिछले कुछ दिनों में गुजरात की राजनीति ने जो करवट ली उसके बाद से देश की निगाहें इस चुनाव पर है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत लगभग तय मानी जा रही है। सरकार के पीएसयू बैंकों के री कैपिटलाइजेशन के एलान ने बाजार में जबरदस्त जोश भरने का काम किया है। निफ्टी पहली बार 10300 के पार निकलने में कामयाब हुआ है, जबकि सेंसेक्स भी पहली बार 33000 के पार कर गया है।
वनइंडिया हिंदी चैनल में हम आपके लिए लेकर आए आए है आज की बड़ी ख़बरें: चुनाव आयोग आज दोपहर 1 बजे गुजरात चुनाव की तारीखों का एलान करेगा. तारीखों का एलान होते ही गुजरात का चुनावी घमासान और भी तेज हो जाएगा. पिछले कुछ दिनों में गुजरात की राजनीति ने जो करवट ली उसके बाद से देश की निगाहें इस चुनाव पर है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत लगभग तय मानी जा रही है। सरकार के पीएसयू बैंकों के री कैपिटलाइजेशन के एलान ने बाजार में जबरदस्त जोश भरने का काम किया है। निफ्टी पहली बार 10300 के पार निकलने में कामयाब हुआ है, जबकि सेंसेक्स भी पहली बार 33000 के पार कर गया है।
Category
🗞
News