3 Girls Of Charkhi Dadri Become Driver In DTC|दिल्ली की सड़कों पर 3 लड़कियां दौड़ाएंगी डीटीसी बसें

  • 2 years ago
#CharkhiDadri #3Womens #Dtc #Bus #Driver
कभी tractor driving सीखते समय taunts सुनने वाली Charkhi dadri 3 women के हौसले की बदौलत अब Capital Delhi में DTC Buses दौड़ाने जा रही हैं। Charkhi Dadri of Haryana में Training पाने के बाद तीनों बेटियों की Joining DTC में बतौर Driver हुई है। इन बेटियों ने भारी वाहनों का पेशेवर चालक बनकर समाज की सोच बदलने का काम किया है और साबित किया है कि बेटियां भी बेटों की तरह हर क्षेत्र में बखूबी दायित्व निभा सकती हैं। Sharmila a resident of Akhtyaarpura village of Charkhi Dadri, Bharti a resident of Misri and Babita Dhawan a resident of Mauri Dtc में Driver बनी हैं।

Recommended