तिहाड़ में एक साथ बंद थीं गायत्री देवी और विजयाराजे सिंधिया, राजमाता ने की थी महारानी की मदद

  • 3 years ago
1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने देशभर में आपातकाल का एलान किया था....भारत में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक 21 महीने का आपातकाल लगा था... ये भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे विवादित काल था क्योंकि आपातकाल में चुनाव स्थगित हो गए थे... उस वक्त इंदिरा गांधी ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले हर इंसान को जेल में डाल दिया था... जयपुर की पूर्व महारानी गायत्री देवी (Gayatri Devi) को तिहाड़ जेल में डाल दिया गया था....जहां ग्वालियर की पूर्व महारानी और राजमाता विजयाराजे सिंधिया (Vijayaraje Scindia) भी बंद थी....

Recommended