बीजेपी का झंडा लगा जिला पंचायत प्रत्याशी उड़ा रहे आचार संहिता की धज्जियां

  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी:-बीजेपी का झंडा लगा जिला पंचायत प्रत्यासी उड़ा रहे आचार संहिता की धज्जिया, दर्जनों गाड़िया लेकर क्षेत्र में घूम रहे प्रत्याशी, गाड़ियों में ठूस ठूस के भरे समर्थक, बिना मास्क के नजर आए बीजेपी समर्थक,तिकुनिया के मंझरा पूरब में चल रहा था चुनाव प्रचार, प्रचार में घूम रही दर्जनों गाड़ियां, वीडियो हुवा वायरल वीडियो वायरल होने के बाद भी नही हुई कार्यवाही रमियाबेहड़ प्रथम के भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी जसवंत कुमार गुप्ता की रैली का बताया जा रहा वीडियो।

Recommended