कोई साबित कर दे कि कमलनाथ सरकार ने कर्जमाफी नहीं कि तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा- हर्ष यादव

  • 4 years ago
पूर्व मंत्री, देवरी विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व में आज देवरी में किसानों की मांगों को लेकर व किसान बिल के विरोध सहित अन्य क्षेत्रीय मांगो को लेकर हजारों की संख्या में किसान सड़को पर उतरे। "किसान आक्रोश रैली" में पूर्व मंत्री हर्ष यादव जी ने किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन राज्यपाल के नाम 12 सूत्रीय प्रेषित किया। जिसमे मुख्य रूप से खरीफ फसल के मुआवजे की मांग, फसल बीमा भुगतान में भृष्टाचार व केंद्र सरकार के किसान विरोधी नवीन किसान बिल को रद्द करने की मांगे प्रमुख है। देवरी नगरपालिका चौराहा से प्रारंभ होकर देवरी तहसील कार्यालय तक हजारों किसानों ने रैली निकाल कर व किसान विरोधी सरकार के खिलाफ नारे लगाकर, व थाली, शंख आदि बाजाकर प्रदर्शन किया। देवरी की सड़कों पर हर्ष यादव के समर्थन में किसानों जन सैलाब उमड़ा जो शिवराज सरकार के खिलाफ जनता की लड़ाई में भागीदार बने।

Recommended