प्राइवेट चिकित्सक की लापरवाही से नवजात की मौत परिजनों का हंगामा

  • 4 years ago
शामली: जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला खैल में प्राईवेट चिकित्सक की लापरवाही के चलते नवजात की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस चिकित्सक की तलाश कर रहीं है।  कस्बे के मोहल्ला खैल निवासी दिलशाद की पत्नी रोशन ने चार दिन पूर्व नवजात बच्ची को अपने घर पर जन्म दिया था। नवजात बच्ची के पेट में गंदा पानी चला गया था। रविवार को परिजन बच्ची को पड़ोस के हीं प्राईवेट चिकित्सक के यहां पर लेकर गए। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने बच्ची के पेट से गंदा पानी निकालने के बजाए बच्ची को ग्लूकोज की बोतल लगा दी। ग्लूकोज की बोतल लगाने से बच्ची की हालत बिगड़ गई। परिजन बच्ची को शामली के एक प्राईवेट नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रात्रि में मृतक बच्ची के शव को लेकर थाने पहुंचे। जहां पर पीड़ित परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के समझाने पर पीड़ित परिजनों ने मृतक बच्ची के शव को दफना दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दुबे का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी। 

Recommended