CAA के खिलाफ EU में लाया गया प्रस्ताव, India ने बताया- आंतरिक मामला | Oneindia Hindi

  • 4 years ago
Protests of the Citizenship Amendment Act implemented by the Government of India continue in many parts of the country. Not only the country but also on the front of the world, there has been a fierce debate about this law. There was a proposal in the European Union to discuss this law, on which India has raised a strong objection. Apart from this global organization, there are many countries including Malaysia, Turkey, who have opposed it, while big countries like America, France have described it as an internal matter of India.

भारत सरकार के द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन एक्ट का देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के मोर्चे पर भी इस कानून को लेकर एक तीखी बहस छिड़ी है. यूरोपियन यूनियन में इस कानून पर चर्चा के लिए प्रस्ताव आया, जिसपर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. इस वैश्विक संगठन के अलावा भी मलेशिया, तुर्की समेत कई ऐसे देश हैं जिन्होंने इसका विरोध किया है, वहीं अमेरिका, फ्रांस जैसे बड़े देशों ने इसे भारत का आंतरिक मामला बताया है.

#EuropeanUnion #CAA

Recommended