Pakistan की बौखलाहट का नतीजा, 300 रुपये किलो पहुंचे टमाटर के दाम | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Poor Pakistan's hostility to India is getting expensive. In fact, after the Narendra Modi government's decision to remove Article 370 from Jammu and Kashmir, he stopped doing business in India due to his Fidget, which became costly for him. All goods exported from India have been completely banned. After this, the price of tomatoes in Pakistan caught fire. The price of tomatoes has reached Rs 300 per kg here.

कंगाल पाकिस्तान को भारत से दुश्मनी महंगी पड़ती जा रही है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर से नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के बाद अपनी बौखलाहट के कारण उसने भारत से कारोबार करना बंद कर दिया, जो उसी के लिए महंगा पड़ गया.दरअसल, भारत के साथ कारोबार ना करने के फैसले के बाद भारत से निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. इसके बाद से पाकिस्तान में टमाटरों की कीमतों में आग लग गई. यहां टमाटर के भाव 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुका है

#Pakistan #Aricle370 #TomatoPrice

Recommended