India Vs Australia 3rd Test,Day1 Highlights:India(215/2), Virat & Pujara stand strong|वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
India Electing to bat at the third test, India ended day one of the third Test against Australia at 215 for two at the Melbourne Cricket Ground, India lost openers Hanuma Vihari (8) and Debutant Mayank Agarwal (76) before skipper Virat Kohli (47) and Adelaide Test hero Cheteshwar Pujara (68) stitched an unbeaten 92-run stand for the third wicket. Paceman Pat Cummins took both the wickets for the hosts.

#IndiaVsAustralia #BoxingDayTest #MelbourneTest #Day1Highlights

भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 89 ओवर में 2 विकेट खोकर 215 रन बना लिए हैं। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा 68 और विराट कोहली 47 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी हो गई है, टीम इंडिया को पहला झटका 18.5 ओवर में 40 के स्कोर पर हनुमा विहारी के रूप में लगा। उन्होंने 8 रन बनाए। टीम इंडिया ने अपनी पारी के पचास रन 22.4 ​ओवर में पूरे किए। इसके बाद टीम इंडिया ने 100 रन के आंकड़े को 44.3​ ओवर में पार किया। टीम इंडिया ने चायकाल के बाद 62.4 ओवर में 150 रन के आंकड़े को छुआ। इसके बाद विराट-पुजारा ने टीम को 82.5 ओवर में 200 रन के पार पहुंचाया।

Recommended