PM Narendra Modi ने क्यों कहा की Congress Party Workers के साथ है उनकी संवेदना | वनइंडिया हिन्दी

  • 6 years ago
PM Modi lashed out at the Congress, calling it a one family party. He went on to say he felt pity for the dedicated party workers of the Congress. "Many capable and committed workers of the Congress were sacrificed for interests of one family," he said.

#PMModi #Congress #Partyworkers

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यकर्ता को संबोधित कर रहे थे... यहां कोई व्यक्ति स्थायी नहीं है, आज जहां मैं हूं वहां कल कोई और होगा, जहां मैं कल था वहां आज कोई और है, यह भाजपा की रगो में दौड़ रहे लोकतंत्र की विशेषता है, देश के किसी भी स्कूल में पढ़ रहा छात्र या शक्ति केंद्र का कार्यकर्ता यहां पहुंच सकता है जबकि दूसरे दलों में ऐसा नहीं है, कई बार तो मेरे मन में कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना का भाव आता है... उनका संघर्ष, उनका सामर्थ्य सिर्फ एक परिवार के काम ही आ रहा है..

Recommended