देहरादून में अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट का खुलासा II Kidney Racket Revealed in Dehradun

  • 6 years ago
देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर रेशम माजरी में स्थित उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में चल रहे गंगोत्री चेरिटेबल हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट संचालित होने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दो लोगों की किडनी निकाले जाने की पुष्टि भी की है। हालांकि, इस मामले में मुख्य आरोपी डॉ. अमित रावत फरार है।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-kidney-racket-revealed-in-dehradun-1489499.html

Recommended