Mehbooba Mufti says India means Indira Gandhi to her । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
Jammu and Kashmir Chief Minister Mahbooba Mufti appreciated the leadership of Prime Minister Narendra Modi. But said that 'India means' Indira Gandhi' for them. During a program related to Kashmir in the national capital, Mehbooba Mufti said that she is disappointed with the kind of India she is being shown on television because it deepens the gap between India and Kashmir.

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। लेकिन कहा कि उनके लिए 'भारत का मतलब इंदिरा गांधी' हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कश्मीर से संबंधित एक कार्यक्रम के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि टेलीविजन में जिस तरह के भारत को दिखाया जा रहा है उससे वह निराश हैं, क्योंकि यह भारत तथा कश्मीर के बीच की खाई को गहरा करता है।

Recommended