Manish Sisodia का Gaurav Bhatia पर पलटवार कहा- आज BJP घटिया राजनीति पर उतर आयी है I Satyendra Jain

  • 2 years ago
तिहाड़ जेल से आए सत्येंद्र जैन के वीडियो के बाद दिल्ली की राजनीति में खलबली मची है। विपक्ष के निशाने पर सीधे-सीधे अरविंद केजरीवाल हैं। जेल से जो वीडियो आए हैं उनमें सतेंद्र जैन का फुट और हैड मसाज चल रहा है। वीडियो में मसाज के बाद सत्येंद्र जैन बैठक कर रहे हैं। इसको लेकर अब आम आदमी पार्टी का भी जवाब आया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी नीचता पर उतर आई है।

#ManishSisodia #GauravBhatia #SatyendraJain #ArvindKejriwal #BJP #AAP #MoneyLaundering #Delhi #ShehzadPoonawalla #TiharJail #ED #AamAadmiParty #HWNews

Recommended