आरक्षण की मांग को लेकर गुजरात में पटेलों ने दिखाई ताकत | Patels demanding OBC status and reservation

  • 5 years ago
गुजरात में राजनीतिक और आर्थिक रूप से मजबूत पटेल समुदाय को ओबीसी में शामिल करने की मांग को लेकर मंगलवार को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की विशाल क्रांति रैली को संबोधित करते हुए इसके मुख्य संयोजक हार्दिक पटेल ने कहा कि हक मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने इसके लिए कानून और संविधान में बदलाव तक का आह्वान किया। केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा को खुली चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो फिर से कमल नहीं खिलेगा। उन्होंने कहा कि गुजरात पर वही राज करेगा जो यहां के एक करोड़ 80 लाख पटेल समुदाय की बात सुनेगा। उन्होंने पटेलों को किसानों का बेटा बताते हुए कहा कि राज्य में अब तक 6000 किसानों ने आत्महत्या की है पर आगे ऐसी एक भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Recommended