London: Vehicle Hits Pedestrians; 1 died, many injured । वनइंडिया हिंदी

  • 7 years ago
A Vehicle hit pedestrians outside a mosque in north London causing multiple casualties. London's Metropolitan Police said it was called just after midnight to an incident on Seven Sister's Road. In this case one person arrested and Inquiries continue.

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक बार फिर से हिंसक वारदात हुई है। एक मस्जिद के बाहर एक गाड़ी ने कई लोगों को टक्कर मार दी । इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने 1 शख्स के मारे जाने की भी पुष्टि की है। चश्मदीदों के मुताबिक, आधी रात के कुछ समय बाद जब बड़ी संख्या में मुस्लिम नमाज पढ़ने के बाद फिन्सबरी पार्क के पास स्थित मस्जिद से बाहर निकल रहे थे, तब एक गाड़ी चालक ने पैदल चलते लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी।

Recommended